Mahua Moitra controversial statement: महुआ मोइत्रा के बयान पर मचा सियासी बवाल, टीएमसी सांसद ने कहा - 'शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए'

- महुआ मोइत्रा ने अमित शाह पर दिया विवादित बयान
- घुसपैठ को लेकर अमित शाह पर साधा निशाना
- नादिया जिले में दर्ज हुई एफआईआर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री अमित शाह पर ऐसा बयान दिया है जिस पर जमकर विवाद हो रहा है। उन्होंने नादिया जिले में हुई घुसपैठ को लेकर कहा कि सीमा सुरक्षा गृह मंत्रालय के जिम्मे है। यदि घुसपैठ होती है तो अमित शाह को अपना सिर काटकर रख देना चाहिए।
TMC ने उजागर की अपनी संस्कृति
टीएमसी सांसद के इस बयान पर सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने उनके बयान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बीजेपी ने एक दूसरी पोस्ट में लिखा, 'जब महुआ गृह मंत्री का सिर काटने की बात करती हैं, तो यह टीएमसी की हताशा और हिंसा की संस्कृति को उजागर करता है जो बंगाल की छवि को धूमिल कर रही है और राज्य को पीछे धकेल रही है।'
महुआ के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
इस मामले में महुआ के खिलाफ नादिया जिले में एफआईआर दर्ज हुई है। जिले के स्थानीय निवासी संदीप मजूमदार ने कृष्णानगर के कोतवाली थाने में उनकी खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं मीडिया से बात करते हुए टीएमसी सांसद ने कहा, मेरा अमित शाह सीधा सवाल है। वह सिर्फ कहे जा रहे हैं घुसपैठिया... घुसपैठिया... घुसपैठिया। हमारा जो बॉर्डर है, उसकी रखवाली जो एजेंसी कर रही है, वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आती है। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा कि घुसपैठ हो रही है और उसकी वजह से डेमोग्राफी चेंज हो रही है।
उन्होंने आगे कहा, 'अगर गृह मंत्री और गृह मंत्रालय भारतीय सीमाओं की रक्षा नहीं कर सकते और प्रधानमंत्री खुद बोल रहे हैं कि बाहर से आकर लोग हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीनें छीन रहे हैं तो फिर ये गलती किसकी है? हमारी और आपकी गलती है। यहां तो बीएसएफ है, हम भी उनसे डरकर रहते हैं। बांग्लादेश हमारा दोस्त है, लेकिन आपकी वजह से पिछले कई सालों में ये स्थिति बदल चुकी है।'
Created On :   30 Aug 2025 1:35 AM IST