Haryana Politics: 'लोकसभा में सांसद चुनकर आए, वो बेरोजगार...' कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर साधा निशाना

लोकसभा में सांसद चुनकर आए, वो बेरोजगार... कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर साधा निशाना
  • कांग्रेस हो गई बेरोजगार
  • प्रजातंत्र में सत्ता और विपक्ष दोनों की होती भूमिका
  • प्रजातंत्र में होती है विपक्ष की भूमिका

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाण की लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर आत्ममंथन करना चाहिए और हमारे से माफी मांगनी चाहिए।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "केवल भूपेंद्र हुड्डा से ही नहीं बल्कि गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा के 2.50 लाख लोगों से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने प्रदेश में सबसे ज्यादा मतों से जिताकर भूपेंद्र हुड्डा को विधानसभा में भेजा।"

क्या बोले कांग्रेस सांसद?

कांग्रेस सांसद ने कहा, "मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि कांग्रेस बेरोजगार हो चुकी है। खासतौर पर खट्टर साहब कितने साल तक विपक्ष में रहे थे, तो क्या विपक्ष बेरोजगार था? हरियाणा में जो 42 विधायक चुनकर आए हैं, वो बेरोजगार हैं? देश की लोकसभा में जो सांसद चुनकर आए हैं, क्या वो बेरोजगार हैं? प्रजातंत्र में सत्ता और विपक्ष दोनों की भूमिका होती है। विपक्ष की ज्यादा भूमिका होती है।"

उनका आगे कहना हैं, "जब सत्ता पक्ष बेलगाम हो जाए, उरणकर में इतना दूर हो जाए कि विपक्ष को बेरोजगार बताने लगे, तो विपक्ष की भूमिका बढ़ जाती है।" उन्होंने आगे बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि बेरोजगारी का अर्थ होता है कि कोई काम नहीं करें। इस भाषा में बीजेपी वाले फीट बैठते हैं क्योंकि इन्होंने बीते 11 सालों में एक भी काम नहीं किया है।

बीजेपी सांसद ने क्या बयान दिया?

गौरतलब है कि बीते दिनों करनाल में मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि हुड्डा और कांग्रेस पार्टी तो बेरोजगार हो गई है। अगर उन्हें किसी प्रकार के रोजगार की जरूरत होगी तो मुहैया करवा दिया जाएगा। इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता ने पलटवार किया है।

इस वक्त पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ आ गई है। इसको लेकर भी दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोगों को काफी नुकसान हुआ है।

Created On :   3 Sept 2025 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story