Vijay Shah Controversial Statement Case: मंत्री विजय शाह के मामले में एसआईटी का हुआ गठन, सागर आईजी प्रमोद वर्मा समेत तीन आईपीएस अधिकारी करेंगे केस की जांच

- सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह ने दिया था विवादित बयान
- सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन का आदेश दिया था
- तीन आईपीएस अधिकारी करेंगे विजय शाह मामले की जांच
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय सेना की अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश के जनजातीय मंत्री कुंवर विजय शाह के मामले में जांच के लिए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार इसके आदेश दिए थे। डीजीपी कैलाश मकवाना ने सोमवार देर रात इस मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन का आदेश जारी कर दिया।
तीन सदस्यीय एसआईटी
1. प्रमोद वर्मा, आईजी सागर जोन
2. कल्याण चक्रवर्ती, डीआईजी
3. एसएएफ, वाहिनी सिंह, एसपी, डिंडौरी
ये तीनों ही आईपीएस अधिकारी विजय शाह मामले की जांच करेंगे।
क्या था मंत्री का बयान?
मध्यप्रदेश के महू जिले के रायकुंडा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मोदी जी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। जमीन के अंदर कर दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है।'
Created On :   20 May 2025 1:15 AM IST