मध्यप्रदेश पॉलिटिक्स: विजय शाह पर बरसे PCC चीफ जीतू पटवारी, कहा - 'हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक...'

विजय शाह पर बरसे PCC चीफ जीतू पटवारी, कहा - हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक...
  • विजय शाह के बयान पर सियासी बवाल
  • PCC चीफ जीतू पटवारी ने साधा निशाना
  • भाजपा सरकार को लिया आड़े हाथ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर जमकर बवाल मच रहाहै। अपमानजनक बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर सख्त नजर आया है। शीर्ष अदालत ने कुंवर विजय शाह की माफी को खारिज करते हुए सख्त टिप्पणी की है।

सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा, "कभी-कभी माफी बचने के लिए मांगी जाती है तो कभी-कभी ये मगरमच्छ के आंसू जैसी होती है। आप लोगों के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं। आप एक पब्लिक फिगर हैं, बोलते समय विचार करना चाहिए।"

विजय शाह के बयान पर हमलावर जीतू पटवारी

सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह की याचिका पर विजय शाह की माफी को अस्वीकार किया। कोर्ट ने आदेश दिया कि इस मामले की जांच एक विशेष जांच दल (SIT) करेगा, जिसमें तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे, जिनमें से एक महिला होगी, और ये अधिकारी मध्य प्रदेश से बाहर के होंगे।

जबकि, इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए बीजेपी और उसकी सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, "कर्नल सोफिया कुरैशी इस देश की बेटी हैं, भारतीय सेना का गौरव हैं और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उन्होंने विश्व मंच पर भारत का परचम लहराया है। ऐसे में, मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री द्वारा उनके चरित्र और धर्म पर आधारित अपमानजनक टिप्पणी न केवल उनकी व्यक्तिगत गरिमा पर हमला है, बल्कि यह भारतीय सेना, देश की एकता, और संवैधानिक मूल्यों का अपमान है।" जीतू पटवारी ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला देश के लिए एक मिसाल है। यह साबित करता है कि चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो, कानून और संविधान सर्वोपरि हैं।"

SC के आदेश पर दी टिप्पणी

जीतू पटवारी ने आगे कहा, "जब बात राष्ट्रवाद और सेना के सम्मान की आती है तो बीजेपी बड़े-बड़े दावे करती है. लेकिन जब उनके ही मंत्री भारतीय सेना की एक वीरांगना का अपमान करते हैं, तो उनकी चुप्पी उनके राष्ट्रवाद के खोखलेपन को उजागर करती है. क्या बीजेपी अपने इस बदजुबान नेता को तब तक मंत्रिमंडल में बनाए रखेगी, जब तक सुप्रीम कोर्ट इसका आदेश न दे? यह सवाल आज हर देशवासी के मन में है।"

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा को जमकर घेरा है। जीतू पटवारी ने खुद भोपाल के थाने में जाकर विजय शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पूरे प्रदेश में इस मुद्दे पर आंदोलन की घोषणा की और कहा, "हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया जाता और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं होती।"

Created On :   19 May 2025 11:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story