- जर्मनी से लाएंगे 23 मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, अस्पतालों में लगाए जाएंगे- रक्षा मंत्रालय
- यूपीः मुख्तार अंसारी से 26 अप्रैल को पूछताछ करेगी आजमगढ़ पुलिस, टीम जाएगी बांदा
- दिल्लीः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित
- बंगाल में चुनावी रैली में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगेः चुनाव आयोग
- IPL 2021: RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया
Politics: कांग्रेस की लोकसभा और राज्यसभा के लिए 5-5 सदस्यों की टीम तैयार, जानें किसे क्या जिम्मेदारी मिली ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंतरिक कलह के बीच कांग्रेस ने लोकसभा और राज्यसभा के लिए 5-5 सदस्यों की टीम तैयार की है। कांग्रेस ने 14 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र से पहले ये नियुक्तियां की हैं। जयराम रमेश को राज्यसभा में पार्टी का चीफ व्हिप नियुक्त किया गया है। जबकि के. सुरेश लोकसभा में कांग्रेस के चीफ व्हिप बने रहेंगे।
Congress forms a group of 10 MPs (5-LS & 5-RS) to deal with issues relating to Parliament. It includes Party's leader & dy leader in Rajya Sabha, Party's Chief Whip in both the Houses&two Whips in Lok Sabha. Ahmed Patel&KC Venugopal are the other two members of the group: Sources
— ANI (@ANI) August 27, 2020
10 सदस्सीय समिति में कौन-कौन शामिल?
राज्य सभा के लिए बनाई गई समिति में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, अहमत पटेल, जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल को रखा गया है। वहीं, लोकसभा के लिए बनाई गई कांग्रेस की इस समिति में अधीर रंजन चौधरी, के सुरेश, गौरव गोगोई, रवनीत बिट्टू और मणिकम टैगोर का नाम है।
गौरव गोगोई लोकसभा में उप नेता नियुक्त
पश्चिम बंगाल से पार्टी के सांसद अधीर रंजन पार्टी के लोकसभा में नेता हैं। पार्टी ने अब तक लोकसभा में अपना उप नेता नियुक्त नहीं किया था। असम से पार्टी के सांसद गौरव गोगोई को लोकसभा में कांग्रेस का उपनेता बनाया गया है। इसके पहले वह लोकसभा में पार्टी के व्हिप थे। अब गौरव की जगह पार्टी के व्हिप की जिम्मेदारी आर बिट्टू संभालेंगे।