- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Delhi government extends anti-open burning campaign till June 13
गोपाल राय : दिल्ली सरकार ने एंटी ओपन बर्निंग अभियान को 13 जून तक के लिए बढ़ाया

हाईलाइट
- यह अभियान दिल्ली के पर्यावरण सुधार और प्रदूषण नियंत्रण में एक एहम भूमिका निभाता रहेगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार एंटी ओपन बर्निंग अभियान को अगले एक महीने यानी 13 मई से 13 जून तक बढ़ाने जा रही है, इसके निर्देश पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिए हैं, उन्होंने बताया कि, दिल्ली में समर एक्शन प्लान के तहत शुरू किए गए एंटी ओपन बनिर्ंग अभियान के पहले चरण (12 अप्रैल से 12 मई) की रिपोर्ट भी विभाग द्वारा जारी की गई है। इसके तहत 5241 स्थलों का निरीक्षण पूरा किया गया, साथ ही 23 लोगो और संस्थाओ को नोटिस, 6 लोगो का अभियोजन किया गया है।
रिपोर्ट पर प्रकाश डालते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि, समर एक्शन प्लान के तहत शुरू किए गए एंटी ओपन बनिर्ंग अभियान के प्रथम चरण का आज आखिरी दिन है। दिल्ली में ओपन बनिर्ंग के मामलों को देखते हुए, एंटी ओपन बनिर्ंग अभियान को 13 मई से 13 जून तक बढ़ाने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक महीने में करीबन 5241 स्थलों का निरीक्षण किया गया और करीबन 442 बार लैंडफिल साइट का भी निरीक्षण पूरा किया गया है, साथ ही 23 लोगों व संस्था को चालान जारी किया गया है और 6 लोगों का अभियोजन भी किया गया है।
सरकार के अनुसार, एंटी ओपन बनिर्ंग अभियान के तहत दिल्ली के विभिन्न जगहों पर 10 विभागों की 500 टीमों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है, जो 24 घंटे दिल्ली में ओपन बनिर्ंग की घटनाओ की निगरानी और रोकने के लिए त्वरित कदम उठाती रही हैं। जिसकी रिपोर्ट समय- समय पर पर्यावरण विभाग को भी जारी की गई है, साथ ही लैडफिल साइट पर आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए एमसीडी को सभी उचित कदम उठाने के निर्देश दिया गया है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक, एंटी ओपन बनिर्ंग से सम्बंधित शिकायतों को दूर करने के लिए ग्रीन दिल्ली एप ने भी काफी सहयोग दिया है, इस एप के जरिये 374 शिकायतों में से करीबन 347 शिकायतों का निवारण किया गया है। अभी तक इस अभियान के जरिये सरकार दिल्ली में ओपन बनिर्ंग के मामलों को नियंत्रित करने और कड़ी कार्रवाई करने में कामयाब रही हैं, आगे भी यह अभियान दिल्ली के पर्यावरण सुधार और प्रदूषण नियंत्रण में एक एहम भूमिका निभाता रहेगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
पाकिस्तान: इमरान के नेतृत्व वाले दुष्प्रचार से पाक से रिश्तों को नुकसान नहीं होने देगा अमेरिका
राजस्थान में पॉलीटिकल सर्कस: कांग्रेस के चिंतन शिविर के पहले ऐसा क्या हुआ कि बीजेपी सांसद ने पुलिस प्रशासन को हिला कर रख दिया, धरी रह गई कांग्रेस नेताओं की सारी तैयारी
बिहार: सरकारी भवन में उठती आग की लपटों में घिरती सरकार!
कश्मीरी अलगाववादी नेता: यासीन मलिक के कबूलनामे के बाद बिहार भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी से पूछे सवाल
मध्य प्रदेश : भोपाल में सड़क पर उतरे युवक कांग्रेसियों पर पानी की बौछार