• Dainik Bhaskar Hindi
  • Politics
  • ED seizes 11.87 crores deposited in 37 bank accounts of Chief Minister's MLA representative Pankaj Mishra and others in Jharkhand

झारखंड: ईडी ने झारखंड में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र एवं अन्य के 37 बैंक खातों में जमा 11.87 करोड़ जब्त किये

July 15th, 2022

डिजिटल डेस्क, रांची। ईडी ने झारखंड में अवैध खनन के जरिए मनीलांड्रिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 37 बैंक खातों में जमा 11.87 करोड़ रुपये जब्त किये हैं। ये बैंक खाते झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र स्थित विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र, कारोबारी दाहू यादव और उनके सहयोगियों के हैं। ईडी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत की गयी है।

गौरतलब है कि ईडी ने अवैध खनन के मामले में बीते 8 जुलाई को साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बड़हरवा में 19 ठिकानों पर छापामारी की थी। इस दौरान 5.34 करोड़ रुपये नगद और कई दस्तावेज बरामद किये गये थे। ईडी ने अवैध रूप से संचालित किए जा रहे पांच स्टोन क्रशर को भी सील किया है। इस बाबत कई लोगों से पूछताछ और डिजिटल साक्ष्यों की बरामदगी के आधार पर ईडी ने पाया है कि अवैध खनन के जरिए लगभग 100 करोड़ की राशि की उगाही की गयी है।

इससे पहले मई, 2022में ईडी ने झारखंड में मनरेगा घोटाले के सिलसिले में36 स्थानों पर छापामारी की थी, जिसमें19.76 करोड़ रुपये की जब्ती हुई थी। इस मामले की जांच के दौरान ईडी का पता चला कि जब्त की गयी नकदी का बड़ा हिस्सा अवैध खनन से प्राप्त किया गया था। अवैध खनन के जरिए मनीलांड्रिंग में संलिप्त लोगों के वरिष्ठ नौकरशाहों और राजनेताओं से संबंध के बारे में भी ईडी ने महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है।

इसी कार्रवाई के दौरान झारखंड की उद्योग एवं खान सचिव पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था। ये दोनों अब भी न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा जेल में हैं। मई से लेकर अब तक की गयी कार्रवाइयों में ईडी ने कुल मिलाकर 36.58 लाख रुपये की राशि जब्त की है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

खबरें और भी हैं...