पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की पंचायत मंत्री सिसोदिया को खुली धमकी, कांग्रेस की सरकार आई तो छोड़ेंगे नहीं

Former CM Digvijay Singhs open threat to Panchayat Minister Sisodia, will not leave if Congress government comes
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की पंचायत मंत्री सिसोदिया को खुली धमकी, कांग्रेस की सरकार आई तो छोड़ेंगे नहीं
मध्यप्रदेश पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की पंचायत मंत्री सिसोदिया को खुली धमकी, कांग्रेस की सरकार आई तो छोड़ेंगे नहीं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनैतिक दलों के बीच तकरार जारी हैं। अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को खुले मंच से धमकी दे डाली। एक निजी न्यूज चैनल के हवाले से सिंह ने सिसोदिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर तू न सुधरा तो कांग्रेस की सरकार आने पर तुझे छोड़ेंगे नहीं। 

गुना के बमोरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने खुले तौर पर अधिकारी और कर्मचारियों और मंत्री को धौंस दी। सिंह ने कहा कि निर्दोष लोगों को पकड़ोगे तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। देश में सरकार संविधान, नियम और कानून से चलती है और जो इनका पालन नहीं करेगा, हम उसको देख लेंगे। आपको  बता दें बमोरी से बीजेपी विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया हैं जो शिवराज सरकार में पंचायत मंत्री हैं। 

पूर्व सीएम के धमकी भरे बयान पर पलटवार करते हुए पंचायत मंत्री सिसोदिया ने जवाब दिया। सिसोदिया ने कहा कि पता नहीं दिग्विजय सिंह ने मुझे किस बात के लिए धमकी दी है, जबकि बमोरी की जनता जानती है कि मैं अच्छा करना जानता हूं, किसी का बुरा नहीं करता। मंत्री ने आगे कहा कि में कभी भी किसी के लिए बदले की भावना नहीं रखता।  
 

 

 

 

Created On :   20 March 2023 9:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story