Operation Sindoor: 'सरकार और सेना को हमारा पूरा समर्थन...', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले खड़गे और राहुल गांधी, कल होनी वाली सर्वदलीय बैठक पर कही ये बात

सरकार और सेना को हमारा पूरा समर्थन..., ऑपरेशन सिंदूर पर बोले खड़गे और राहुल गांधी, कल होनी वाली सर्वदलीय बैठक पर कही ये बात
  • ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने आतंकवादियों से लिया पहलगाम का बदला
  • 9 आतंकी ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक
  • राहुल गांधी और खड़गे ने सरकार और सेना के समर्थन की कही बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। भारतीय सेना के इस एक्शन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि वो सरकार और सेना के साथ हैं।

'हमारा सेनाओं को पूरा समर्थन'

आज दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई सीडब्ल्यूसी यानी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस के दोनों आला नेताओं ने मीडिया से बात की। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हमने चर्चा की। हमारी सेनाओं को हमारा पूरा समर्थन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें कल सर्वदलीय बैठक के लिए बुलाया गया है।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने कार्यसमिति में चर्चा की। हमारी सेनाओं को पूरा समर्थन है। उन्हें शुभकामनाएं। उन्हें ढेर सारा प्यार। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कार्यसमिति की ओर से पूरा समर्थन।"

'हम सेना और सरकार के साथ'

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हम भारतीय सेना पर गर्व करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकानों पर साहसिक और निर्णायक कार्रवाई करते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया है। हम अपने जांबाज सैनिकों के साहस, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रभक्ति को सलाम करते हैं। आतंकवादी हमले के पहले दिन से ही कांग्रेस ने सेना और सरकार के साथ एकजुटता से खड़े होकर सीमापार आतंकवाद के खिलाफ हर निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया था।"

पीएम मोदी करें बैठक की अध्यक्षता

वहीं कल होने वाली सर्वदलीय बैठक पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "हमने 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक की मांग की थी। उसी दिन सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। हमने उम्मीद की थी कि प्रधानमंत्री उसकी अध्यक्षता करेंगे। किसी कारणवश प्रधानमंत्री मौजूद नहीं थे। कल की सर्वदलीय बैठक ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बैठक होगी। हम उम्मीद करते हैं कि कल प्रधानमंत्री इस बैठक की अध्यक्षता करें और सभी पार्टियों को विश्वास में लें और बातचीत करें।"

Created On :   7 May 2025 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story