Himachal Politics: 'मुख्यमंत्री की सनातन विरोधी मानसिकता...' बीजेपी ने हिमाचल CM पर लगाए आरोप

मुख्यमंत्री की सनातन विरोधी मानसिकता... बीजेपी ने हिमाचल CM पर लगाए आरोप
बच्चों से राधे-राधे कहकर सवाल पूछे थे, जिसका वीडियो सामने आया है। इसके बाद से बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है और मुख्यमंत्री पर सनातन विरोध के आरोप लगाए हैं।

डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राधे-राधे वाले मामले में राजनीति में हचलच मची हुई है। उन्होंने शीतकालीन सत्र में सुबह सैर पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से राधे-राधे कहकर सवाल पूछे थे, जिसका वीडियो सामने आया है। इसके बाद से बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है और मुख्यमंत्री पर सनातन विरोध के आरोप लगाए हैं। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए इसका कड़ा विरोध किया है।

नेता प्रतिपक्ष ने की ये टिप्पणी

जयराम ठाकुर ने बताया, "मुख्यमंत्री की सनातन विरोधी मानसिकता स्पष्ट रूप से उजागर होती है।" उनका आगे कहना है कि वे सरकार बनाते ही बयान दे चुके है कि हिमाचल प्रदेश जैसे 98 फीसदी हिंदूओं के बहुल प्रदेश में सतना को हराकर सत्ता में आ गए हैं। संजौली मस्जिद तोड़ने के बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। लेकिन अब बच्चों के राधे-राधे कहने पर आपत्ति जता रहे हैं। यह सीएम की मानसिकता को दर्शाता है। वह हिंदू नहीं है।

मुख्यमंत्री ने क्या कही थी बात

पिछले हफ्ते शुक्रवार को सुबह के समय मुख्यमंत्री धर्मशाला के एथलेटिक्स स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले बच्चों से मिली, जहां पर बच्चों ने उनके पैर छूए और राधे-राधे करकर उनका अभिवादन किया। जिसके बाद सीएम ने उनसे नरमी से पूछा, "राधे-राधे या नमस्कर?" इसके जवाब में बच्चों ने फिर से कहा राधे-राधे। इसके बाद सीएम ने बच्चों के कंधे पर हाथ रखते हुए पूछा, "राधे-राधे क्यों बोलते है?" बच्चों के साथ उनका संवाद वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद से बीजेपी समेत अन्य लोग उनपर सनातन विरोधी होने के आरोप लगा रहे हैं।

सीएम ने आज भी लगाए ये नारे

इस मामले के बाद आज सोमवार को सीएम सुखविंदर सिंह धर्मशाला पहुंचे, जहां पर वे चिट्टे के खिलाफ रैली में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने इस दौरान उन्होंने राधे-राधे पर राम-राम के नारे लगाए और अपने सनातनी होने का प्रमाण देने का प्रयाश किया। ताकि वे अपने विरोधियों संदेश दे सके।

Created On :   1 Dec 2025 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story