Pune News: पिताजी ने कहा था- कार्टून बनाने के लिए रोज निकालना एक घंटा, अमित ठाकरे ने मानी गलती

पिताजी ने कहा था- कार्टून बनाने के लिए रोज निकालना एक घंटा, अमित ठाकरे ने मानी गलती
  • अमित ठाकरे ने कहा- नहीं मान पाया सलाह
  • कार्टून बनाने के लिए रोज निकालना था एक घंटा
  • पिताजी ने कहा था, सलाह नहीं मानी

Pune News. जब मैं बच्चा था, तो पिताजी ने मुझे सलाह दी थी कि दिनभर में चाहे जो भी काम करूं, कम से कम एक घंटा कार्टून बनाने में जरूर देना चाहिए। मैंने पिता की सलाह नहीं मानी। मैं कभी-कभी कार्टून बनाने बैठ जाता था। कार्टूनिंग एक ऐसी कला है, जिसे सीखा नहीं जा सकता, इसे आत्मसात करना पड़ता है। मेरे कई दोस्तों ने चित्रकारी सीखी है, वे कार्टून बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाते। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने यह बात पुणे में कही। वे बुधवार को बालगंधर्व रंगमंदिर में आयोजित व्यंग्य प्रदर्शनी में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि आज मुझे इतने सारे नन्हे बच्चों को कला पेश करते देख बहुत खुशी हो रही है। मैं बच्चों को वही सलाह दूंगा, जो मेरे पिता ने मुझे दी थी। चाहे आप कितने भी व्यस्त हों, प्रतिदिन एक घंटा कार्टून बनाने का अभ्यास करें। मेरे पिताजी ने मुझे सलाह दी थी कि दिनभर में चाहे जो भी काम करूं, कम से कम एक घंटा कार्टून को जरूर देना, लेकिन मैंने पिता की सलाह नहीं मानी। अमित ने व्यंग्य प्रदर्शनी के आयोजन के लिए मनसे पदाधिकारियों को बधाई भी दी।

ऑपरेशन सिंदूर की उतनी खुशी नहीं, क्योंकि पहलगाम के आतंकी जिंदा हैं

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में अमित ठाकरे बोले कि भारतीय सेना की प्रशंसा की जाना चाहिए। भारतीय सेना पर सभी को गर्व है। पहलगाम हमले के बाद मुझे जितना दुख हुआ, पाक पर हवाई हमले के बाद मुझे उतनी खुशी या संतुष्टि महसूस नहीं हुई, क्योंकि पहलगाम हमला करने वाले आतंकवादी अभी भी जिंदा हैं। जब वे आतंकवादी मारे जाएंगे, तभी न्याय मिलेगा। अमित ने कहा कि जैसा राज ठाकरे ने कहा था, युद्ध कोई जवाब नहीं है, लेकिन आतंकवादी पहलगाम तक कैसे आए, क्या यह प्रश्न नहीं पूछा जाना चाहिए? यह ठीक है कि आप अब जवाब दे रहे हैं, लेकिन आतंकवादी 25 लोगों की हत्या करने कैसे आ गए? यह पूछे जाने की जरूरत है, यह व्यवस्था की विफलता है।

Created On :   8 May 2025 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story