Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सर्वदलीय बैठक खत्म, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी ऑपरेशन की जानकारी, खड़गे बोले- हम सरकार के साथ

- ऑपरेशन सिंदूर पर हुई सर्वदलीय बैठक
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की अध्यक्षता
- तमाम नेता हुए मीटिंग में शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद गुरुवार (8 मई) को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक हुई। इस मीटिंग का उद्देश राजनीतिक दलों को ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी देना था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा में नता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नेता शामिल रहे। सभी नेताओं ने अपना-अपना पक्ष रखा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस संकट की घटी में हम सरकार के साथ हैं।
दरअसल, बुधवार को भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इसके तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकवादियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया गया। भारत ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला 7 मई को पूरा किया। वहीं, अब भारतीय वायुसेना को भी जवाबी कार्रवाई करने की खुली छूट मिल गई है।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा, कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते। सबने सपोर्ट किया है।
'सभी ने गंभीरता से रखी बात'
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज सर्वदलीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छी से हुई है। गंभीर विषय था इसलिए सभी नेताओं ने गंभीरता से अपने बात को रखा है। सबसे पहले रक्षा मंत्री ने सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और परिस्थिति, हालात के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सभी ने अपना मत रखा और सुझाव भी दिए। सभी नेताओं ने सेनाओं को बधाई भी दी। सभी ने कहा कि हम एकजूटता से सरकार का साथ देंगे और सेना के हर कार्रवाई में साथ देंगे। मैं सभी नेताओं को धन्यवाद करता हूं और ये सकारात्मक बैठक थी।
'एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए'
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है। मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए।
Created On :   8 May 2025 1:05 PM IST