पीडीपी की युवा शाखा के प्रमुख वहीद पारा को मिली जमानत

PDP youth wing chief Waheed Para gets bail
पीडीपी की युवा शाखा के प्रमुख वहीद पारा को मिली जमानत
जम्मू-कश्मीर पीडीपी की युवा शाखा के प्रमुख वहीद पारा को मिली जमानत

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद पारा को जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने बुधवार को जमानत दे दी।

पारा के वकील शारिक रेयाज ने संवाददाताओं से कहा कि उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के आदेश को रद्द कर दिया है।

जमानत मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, आखिरकार, लगभग दो साल बाद, वहीद पारा (एसआईसी) को जमानत मिल गई और मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही एक स्वतंत्र व्यक्ति के रूप में बाहर निकल जाएंगे। इस तरह के ²ढ़ संकल्प के साथ उनका केस लड़ने के लिए अपने वकील शारिक को धन्यवाद देना चाहती हूं।

पारा को एनआईए ने 2020 में टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 May 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story