AAP On India-Pak Match: भारत-पाक मैच को लेकर अरविंद केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- 'आखिर ट्रंप के आगे और कितना...?'

भारत-पाक मैच को लेकर अरविंद केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- आखिर ट्रंप के आगे और कितना...?
  • भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर सियासत गर्माई
  • आम आदमी पार्टी ने किया भारत-पाक मैच का विरोध
  • अरविंद केजरीवाल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के होने वाले मैच को लेकर भारी प्रदर्शन किया है। पार्टी के नेताओं की तरफ से आरोप लगा है कि, सरकार आतंकवाद और क्रिकेट को अलग मानकर देश की भावनाओं के साथ खेल रही है। इस मामले पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जोरदार प्रतिक्रिया दी है और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, 'प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है? क्या ये भी ट्रंप के दबाव में किया जा रहा है? आखिर ट्रंप के आगे कितना झुकोगे?'

सौरभ भारद्वाज ने भी इस मैच का भारी विरोध किया

सौरभ भारद्वाज ने इस मैच का भारी विरोध करते हुए पाकिस्तान के पुतले को जलाया है। आम आदमी पार्टी ने पोस्ट किया और लिखा कि, 'पहलगाम की विधवाओं को धोखा देकर पाकिस्तान के साथ हो रहे क्रिकेट मैच का हम विरोध करते हैं।'

यह भी पढ़े -एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री ने नए जीएसटी रेट्स को लेकर सरकार के समय पर जारी निर्देशों का किया स्वागत

Created On :   13 Sept 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story