Balen Shah: काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने सुशीला कार्की और जेन जी की जीत पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'आपके योगदान और बलिदान को सलाम'

- सुशीला कार्की बनीं नेपाल की पहली अंतरिम पीएम
- बालेन शाह ने किया भावुक पोस्ट
- जेन जी को दिया सलाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में भारी भरकम प्रदर्शन के बाद अब नेपाल की कमान सुशीला कार्की के हाथों में है। शुक्रवार को सुशीला कार्की ने अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की है। इसको लेकर ही काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने अपने ट्विटर पर एक भआवुक पोस्ट किया है। साथ ही उन्होंने जेन जी के साहस पर भावुक मैसेज भी लिखा है।
बालेन शाह का क्या है कहना?
बालेन शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक पोस्ट में लिखा है कि, 'प्रिय जेन जी, आपके योगदान और बलिदान ने देश को बदल दिया है। वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि। आपका योगदान अमूल्य है, जो आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। आपके प्रति अपार सम्मान। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
क्या हुआ था नेपाल में?
बता दें कि नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन और करप्ट सरकार के चलते जेन जी ने प्रोटेस्ट करना शुरू किया था। इस आंदोलन के चलते केपी शर्मा ओली सरकार को इस्तीफा देना पड़ा था। इसी के साथ कई दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता का अंत हो गया। अधिकारियों ने दैनिक जीवन धीरे-धीरे सामान्य करने के लिए शनिवार को काठमांडू घाटी और नेपाल के अन्य हिस्सों में लागू कर्फ्यू और प्रतिबंधात्मक आदेश हटा लिए हैं। साथ ही सुशीला कार्की ने भी अब नेपाल की कमान अंतरिम पीएम बनकर संभालनी शुरू कर दी है।
Created On :   13 Sept 2025 2:10 PM IST