PM Modi in Manipur: 'युवाओं ने सड़कों पर उतर कर की सफाई', नेपाल में Gen-z हिंसा पर पीएम मोदी ने की चर्चा, सुशीला कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर कही ये बात

- मणिपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- मणिपुर में कई परियोजनाओं का किया ऐलान
- नेपाल हिंसा और अंतरिम पीएम सुशीला कार्की को लेकर की चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर में जातीय हिंसा के दो साल बाद शनिवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य से जुड़ी कई परियोजनाओं का ऐलान किया। साथ ही उनकी शुरुआत करने की भी बात कही। इसके अलावा उन्होंने नेपाल के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम और अंतरिम सरकार को लेकर चर्चा की।
नेपाल पहुंचे पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल भारत का बेहद घनिष्ठ मित्र है और दोनों देशों के बीच संबंधों को जोड़ने वाला साझा इतिहास और संस्कृति है। वहीं, उन्होंने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को पदभार ग्रहन करने को लेकर 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि वह नेपाल में "शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी।"
इतना ही नहीं, बल्कि पीएम मोदी ने सुशीला कार्की के नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने को महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण करार दिया है। उन्होंने नेपाल की जनता की तारीफ करते हुए कहा कि कठिन और अस्थिर हालात में भी वहां के लोगों ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा है।
नेपाल में Gen-z की हिंसा पर कही ये बात
मणिपुर में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में एक दिलचस्प पहलू को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से नेपाल के युवा और युवतियां सड़कों पर उतरकर सफाई और रंग-रोगन का काम कर रहे हैं। यह प्रयास नेपाल की बदलती नई सोच और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मजबूत संकेत है। अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की जनता और नई सरकार को बधाई देते हुए कहा कि भारत नेपाल के साथ कदम से कदम मिलाकर हमेशा आगे बढ़ता रहेगा।
Created On :   13 Sept 2025 7:22 PM IST