- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Tough contest can be seen between BJP and Congress in Uttarakhand elections - Survey
विधानसभा चुनाव 2022: उत्तराखंड चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच देखा जा सकता है कड़ा मुकाबला - सर्वे

डिजिटल डेस्क, देहरादून। भाजपा और कांग्रेस के बीच उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। एबीपी-सीवोटर बैटल फॉर स्टेट्स सर्वे में सामने आए निष्कर्षों से यह अनुमान लगाया गया है। 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। सर्वेक्षण के अनुसार, भाजपा को यहां 34 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 33 सीटें आ सकती हैं। राज्य में बड़ी जीत का दावा कर रही भाजपा कांग्रेस से महज एक सीट अधिक जीतती दिखाई दे रही है। सर्वेक्षण में उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों से आने वाले 7,304 लोग शामिल थे।
चुनाव का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि आखिर मुख्यमंत्री पद का पसंदीदा उम्मीदवार कौन है। वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत 37 प्रतिशत समर्थन के साथ मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मीलों आगे दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें लगभग 29 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन प्राप्त है। सर्वे के अनुसार, रावत के समर्थकों की संख्या 2021 के अंत से उनके शुरूआती बिंदु के रूप में 30 प्रतिशत से लगातार बढ़ी है। एक मौजूदा मुख्यमंत्री के लिए एक विपक्षी नेता से लोकप्रियता इतनी कम होना दुर्लभ है, लेकिन राज्य में भाजपा द्वारा एक साल के भीतर तीन सीएम के तेजी से बदलाव को देखते हुए, यह शायद ही आश्चर्य की बात है।
सामान्य परिस्थितियों में, इससे उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए एक सहज जीत दर्ज की जानी चाहिए थी, लेकिन पोल ट्रैकर ने लगातार लड़ाई को बेहद करीबी दिखाया है, जिसमें दोनों पार्टियां एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि राज्य में बीजेपी के वोटर सपोर्ट में भारी गिरावट आई है। 2017 के चुनावों में, पार्टी ने 46.5 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था, जिसके इस बार 8 प्रतिशत गिरने का अनुमान है। 2017 के चुनाव में उसे 57 सीटें मिली थीं और इस बार उसे 23 सीटों का नुकसान होने की संभावना है।
राज्य में कुमाऊं और तराई या मैदानी इलाकों में नुकसान तीव्र है। हालांकि कुमाऊं में वे कड़ी टक्कर में हैं और कांग्रेस 40.1 प्रतिशत वोट शेयर के साथ भाजपा से बहुत आगे है, जिसे 35.6 प्रतिशत मिलने का अनुमान है। यह गढ़वाल क्षेत्र है, जो कांग्रेस के लिए 36.1 प्रतिशत की तुलना में 41.1 प्रतिशत वोट शेयर के साथ भाजपा को बचा रहा है। भाजपा में शीर्ष पद के लिए अनिल बलूनी, भगत सिंह कोश्यारी, मेजर जनरल बी. सी. खंडूरी और सतपाल महाराज को मतदाताओं का अच्छा समर्थन मिल रहा है। ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री पद में बार-बार बदलाव ने मतदाताओं को भ्रमित किया है। लेकिन अगर आप उनकी संख्या जोड़ दें, तो सीएम की पसंद के रूप में भाजपा उम्मीदवारों की कुल संख्या हरीश रावत से आगे है।
ऐसा लगता है कि बीजेपी के कुछ हालिया फैसलों से भगवा पार्टी को मदद मिली है। पहला यह कि धामी जैसे जमीनी कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया था। इसके अलावा केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे महत्वपूर्ण मंदिरों सहित 52 मंदिरों का नियंत्रण संबंधी आदेश और विधानसभा में पारित एक विधेयक को रद्द करना भी शामिल है। अभी कुछ समय पहले हरीश रावत ने नए साल की पूर्व संध्या पर सोशल मीडिया पर गुप्त संदेश भेजकर तूफान खड़ा कर दिया था, जो कांग्रेस के भीतर लड़ाई में तीव्र होने का संकेत दे रहा था। इसके बाद वे दिल्ली आए और पार्टी आलाकमान से मिले और शांत हुए। लेकिन अगर अंदरूनी कलह जारी रहती है, तो कांग्रेस एक ऐसा राज्य खो सकती है, जिसके जीतने की अच्छी संभावना है।
आम आदमी पार्टी (आप) फैक्टर के बिना, कांग्रेस आराम के उत्तराखंड जीतने की उम्मीद कायम है। हालांकि पोल ट्रैकर स्पष्ट रूप से दिखाता है कि आप को भाजपा विरोधी वोटों का एक बड़ा हिस्सा मिल रहा है, इसके अलावा उसे मतदाताओं का अपना नया आधार बनाने का मौका भी मिल रहा है, जैसे वह गोवा में कर रही है। 2017 में आप का शून्य वोट शेयर कहा जा सकता है, क्योंकि उसने औपचारिक रूप से चुनाव नहीं लड़ा था। लेकिन 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए इसकी ओर से 12.9 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करने का अनुमान है।
जैसा कि ज्ञात है, 15 प्रतिशत की सीमा से नीचे का वोट शेयर कई सीटों में तब्दील नहीं होता है। तो, इस लिहाज से आप को सिर्फ 3 सीटें जीतने मिलने का अनुमान है। ज्यादा अहम बात यह है कि वह कांग्रेस के लिए कितनी सीटों पर हार सुनिश्चित करेगी।
मैदानी इलाकों में कांग्रेस आराम से आगे दिख रही है, लेकिन अगर आम आदमी पार्टी वहां सत्ता विरोधी वोटों को नहीं खा रही होती तो चुनाव में जीत हासिल कर सकती थी। कई मायनों में, अभी ताजा आंकड़े बताते हैं कि अगर कांग्रेस में कलह नहीं होता और हरीश रावत को पंजाब में चीजों को आगे बढ़ाने के बजाय उत्तराखंड पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता, तो यह अब एक अलग कहानी हो सकती थी। हालांकि अभी सभी को 2021 की जनगणना के नतीजों का इंतजार करना होगा, मगर ऐसे संकेत हैं कि 2011 के बाद से मैदानी इलाकों की जनसांख्यिकी में बदलाव आया है और अगर यह सच है, तो यह एक बड़ी भूमिका निभा सकता है।
(आईएएनएस)
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
मध्य प्रदेश सियासत: दिग्विजय सिंह ने योगी की 80 बनाम 20 प्रतिशत टिप्पणी की जोरदार निंदा की
प्रमोद सावंत : गोवा में कड़ा मुकाबला, लेकिन डबल इंजन सरकार पर लोगों का भरोसा
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट : उत्तराखण्ड में फिर खिलेगा कमल, घर-घर गूंज रहा है मोदी-मोदी का नारा
शर्मनाक: राष्ट्रपति को सम्मान देने से इनकार करने पर शर्म आती है: आरिफ खान
सर्वे : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करती दिखाई दे रही भाजपा