सलाहकार समिति की बैठक खत्म, फंसे भारतीय नागरिकों को निकलाने पर रहा जोर
- यूक्रेन संकट: सलाहकार समिति की बैठक खत्म
- फंसे भारतीय नागरिकों को निकलाने पर रहा जोर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच जवाहर भवन में हुई संसदीय समिति की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यूक्रेन में फंसे भारतीय की सुरक्षित वापसी का मुद्दा भी उठाया गया।
जयशंकर अपने मंत्रालय की सलाहकार समिति के अध्यक्ष हैं। विदेश मंत्री इस बैठक के दौरान संसदीय समिति के सदस्यों को यूक्रेन की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी भी दी है। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता शशी थरूर ने कहा कि, हम सब एक साथ है।
इसके अलावा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी लोकसभा सांसद डॉ वेंकट सत्यवती बीसेठी बैठक के बाद कहा , आगामी कुछ दिनों में सभी भारतीय नागरिको को निकालने का भरोसा सरकार ने दिया हैं।
दरअसल विदेश मामलों की 21 सदस्यीय सलाहकार समिति में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी, शशि थरूर व आनंद शर्मा भी सदस्य हैं। हालांकि इस बैठक में 9 सांसदों ने ही हिस्सा लिया। साथ ही विपक्षी सांसदों द्वारा लगातार निकासी में देरी, निकासी की स्थिति से संबंधित डेटा और अभी भी फंसे भारतीयों जैसे मुद्दों पर केंद्र से लगातार जवाब मांगा जा रहा है ।
आईएएनएस
Created On :   3 March 2022 2:31 PM IST