New GST Rates: 'क्या हम सिगरेट-तंबाकू पर 5 फीसदी GST लगाएं', मीडिया के सवाल को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर साधा निशाना

- जीएसटी काउंसिल की हुई 56वीं बैठक
- निर्मला सीतारमण ने जीएसटी के 2 स्लैब लागू करने का किया ऐलान
- मीडिया के सवाल पर वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बुधवार को जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक हुई। इस बैठक में जीएसटी के स्लैब को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। निर्मला सीतारमण ने जीएसटी के चार स्लैब को घटाकर 2 करने का फैसला लिया। इस बारे में बात करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने मीडिया से कहा कि देश में अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान न्यूज चैनल एबीपी के एक सवाल पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने वक्त में GST को लागू नहीं कर पाई क्योंकि यूपीए सरकार पर राज्य सरकारों ने भरोसा नहीं था।
निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर साधा निशाना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी यह चाहती है कि हम तंबाकू सिगरेट पर पांच फीसदी टैक्स लगाएं? उन्होंने कहा, "जब हम जनता को फायदा पहुंचा रहे हैं तो कांग्रेस उस पर राजनीति कर रही है। कांगेस फिर से जनता को गुमराह कर रही है। अब जनता उन्हें एक्सपोज करेगी।"
बता दें, जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक के दौरान नए जीएसटी स्लैब में रोजमर्रा के उपयोग वाले सामानों पर जीएसटी दरों में कटौती की गई है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि तंबाकू उत्पादों और सिगरेट को छोड़कर नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी। जीएसटी दरों के बदलने बनाने के बाद जीडीपी पर पड़ने वाले प्रभाव पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "मुझे लगता है कि इसका जीडीपी पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।"
जीएसटी में अब से होंगे 2 स्लैब
वित्त मंत्र ने कहा, "ये सुधार आम आदमी को ध्यान में रखकर किए गए हैं। आम आदमी के दैनिक उपयोग के सामानों पर लगने वाले हर टैक्स की कड़ी समीक्षा की गई है। ज्यादातर मामलों में दरों में भारी कमी आई है। किसानों और कृषि क्षेत्र के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र को भी लाभ होगा।"
बता दें, हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप, साबुन की टिकिया, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, टेबलवेयर, किचनवेयर, नमकीन, भुजिया, सॉस, पास्ता, चॉकलेट, कॉफी से जुड़ी चीजों पर जीएसटी को कम करके 5 प्रतिशत कर दी गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि तंबाकू, पान मसाला और सिगरेट पर जीएसटी 40 फीसदी का स्पेशल टैक्स लगेगा।
Created On :   4 Sept 2025 12:18 AM IST