टैरिफ और बवाल: 'PM कर रहे देश का स्वाभिमान नष्ट', अमेरिका ने लगाया 50% टैरिफ तो भड़के सौरभ भारद्वाज, दिया चीन का उदाहरण

PM कर रहे देश का स्वाभिमान नष्ट, अमेरिका ने लगाया 50% टैरिफ तो भड़के सौरभ भारद्वाज, दिया चीन का उदाहरण
  • ट्रंप के टैरिफ पर AAP नेता का बयान
  • सौरभ भारद्वाज ने जताई पीएम मोदी से नाराजगी
  • कहा- चीन की तरह हम भी लगाएं अमेरिका पर टैरिफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली AAP अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ट्रंप के टैरिफ पर भड़के हुए हैं। अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता ने अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत पर टैरिफ थोप रहा है जैसे हम दोषी हों और वह राजा। भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि पीएम पूरे देश का स्वाभिमान नष्ट कर रहे हैं क्योंकि हम चुपचाप बैठे हुए हैं। इसी के साथ पूर्व मंत्री ने चीन का उदाहरण देते हुए एक मांग रखी है।

सौरभ भारद्वाज की मांग

आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अमेरिका भारत पर ऐसे थोप रहा है जैसे वह कोई राजा हो और हम कोई दोषी हों, और वे हम पर जुर्माना लगा रहे हैं। अब तक अमेरिका ने जिन देशों पर टैरिफ लगाया है, जैसे चीन पर 25% टैरिफ, चीन ने उन पर टैरिफ लगाकर जवाबी कार्रवाई की। जबकि अमेरिका ने हम पर 50% टैरिफ और जुर्माना लगाया है, लेकिन हम अमेरिका के सामने चुपचाप बैठे हैं। हम प्रधानमंत्री को बताना चाहते हैं कि आप इस पूरे देश के स्वाभिमान को नष्ट कर रहे हैं। अमेरिका पर भी उतना ही टैरिफ लगाइए जितना उन्होंने हम पर लगाया है, तब अमेरिका को समझ आएगा।

'लाखों लोग प्रभावित'

कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने भारतीय वस्तुओं पर अमेरिकी टैरिफ पर कहा कि इसका प्रभाव बहुत गंभीर रूप से महसूस किया जा रहा है। कम से कम डेढ़ लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं क्योंकि लकड़ी के हस्तशिल्प और लोहे के हस्तशिल्प सभी अमेरिका जाते थे। केंद्र सरकार को तुरंत सहायता प्रदान करनी चाहिए ताकि ये लोग बेरोजगार न हों। ऐसी स्थिति हर जिले में है जहां कपड़ा, आभूषण, चमड़ा का उत्पादन होता है। इसलिए पीएम मोदी को यहां इसके प्रभाव को कम करने के लिए निर्णय लेना होगा।

Created On :   28 Aug 2025 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story