Saurabh Bhardwaj ED Raid: 'AAP बीजेपी की रेडों से डरने वाली नहीं', सौरभ भारद्वाज के घर पर पड़ी ईडी की छापेमारी पर केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

- सौरभ भारद्वाज के घर पर पड़ी ईडी रेड
- रेड पर आप ने अपनाया सख्त रुख
- अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके बीजेपी पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर मंगलवार (26 अगस्त) की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेड मारी है। ये रेड अस्पताल निर्माण से जुड़े घोटाला मामले में की गई है। पूर्व मंत्री भारद्वाज के घर के साथ-साथ 12 अन्य जगहों पर रेड मारी गई है। नेता के घर सुबह से ही एक टीम मौजूद है और लगातार तलाशी कर रही है। इस मामले पर दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया करते हुए एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि, मोदी सरकार आम आदमी के पीछे पड़ गई है।
क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने?
रेड पड़ने पर अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है। मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है। जिस तरह 'आप' को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया। 'आप' को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्ट कामों के ख़िलाफ़ सबसे मुखर आवाज 'आप' की है। मोदी सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है। ये कभी नहीं होगा।'
'आप' बीजेपी की इन रेडों से नहीं डरती- अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे लिखा कि, ''आप' बीजेपी की इन रेडों से डरने वाली नहीं। हम हमेशा की तरह देश हित में गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।'
क्या है रेड पड़ने का कारण?
बता दें, ये पूरा मामला हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन स्कैम से जुड़ा लगभग 5,590 करोड़ का है। साल 2018-19 में जब दिल्ली सरकार ने 24 अस्पतालों को बनाने के लिए 5,590 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। इसके तहत 6 महीने में ICU अस्पताल का निर्माण होना था। हालांकि तीन साल बाद भी काम पूरा नहीं हुआ। इनमें से कई परियोजनाओं में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, 800 करोड़ खर्च करने के बाद भी सिर्फ और सिर्फ आधा काम हुआ था। इसी मामले में सौरभ भारद्वाज पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है।
Created On :   26 Aug 2025 12:45 PM IST