दिवाली स्पेशल: दिवाली पर बनाएं केसरिया पेड़ा, बनाने का ये तरीका है बेहद आसान
By - Bhaskar Hindi |7 Nov 2023 5:36 PM IST
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली खुशियों के साथ-साथ मिठाईयों का भी त्योहार है। पांच दिन चलने वाले ये त्योहार हर किसी के लिए काफी अहम होता है। इन दिनों में सभी के घरों में मेहमानों का आना-जाना भी होता है। ऐसे में घर आए महमान को बिना मिठा खिलाए नहीं जाने दिया जाता है। ऐसे में अगर आप घर पर मिठाई बनाने का सोच रही हैं तो हम आपको लिए केसरिया पेड़ा बनाने की एक आसान रेसिपी लेकर आएं हैं। इस रेसिपी की मदद से आप बेहद ही आसानी से पेड़ा बना कर तैयार कर सकती हैं।
सामग्री :
250 ग्राम दूध पाउडर
3 बड़े चम्मच घी
½ कप दूध
½ कप चीनी
सजाने के लिए कटे हुए पिस्ता
½ छोटा चम्मच केसर
कुछ बूंदें नींबू का पीला रंग
वीडियो क्रेडिट- MasterChef Pankaj Bhadouria
Created On :   7 Nov 2023 5:36 PM IST
Next Story