रेसिपी: नवरात्रि में रखा है व्रत, तो खाने में खाएं ये खास साबूदाना खिचड़ी, खाकर मन हो जाएगा खुश, यहां देखें रेसिपी
- नवरात्रि में कई लोग रखते हैं व्रत
- अपने लिए बनाएं साबूदाना की खिचड़ी
- साबूदाना खिचड़ी बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल पितृपक्ष की समाप्ति के बाद माता रानी का पावन त्योहार शुरू हो जाता है। इस साल 22 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रही है। साथ ही पूरे 9 दिनों तक अब माता रानी की पूजा-अर्चना होगी। माता रानी के भक्त पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ पूजा-पाठ करते हैं और नौ दिनों का व्रत भी रखते हैं। व्रत में कई बार समझ में भी नहीं आता है कि क्या खाएं। अगर आपको भी नहीं समझ आ रहा है कि क्या खाएं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए साबूदाने की इतनी बेहद स्वादिष्ट खिचड़ी की रेसिपी लेकर आए हैं, कि इसको खाकर आपका पेट और मन बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएगा। तो चलिए साबूदाने की खिचड़ी की खास और आसान रेसिपी के बारे में जानते हैं।
साबूदाने की खिचड़ी बनाने के लिए जरूरी सामग्री
साबूदाना - 1 कप, भिगोया हुआ
घी - 2 बड़े चम्मच
जीरा - 1 छोटा चम्मच
उबला हुआ आलू - 1, कटा हुआ
मूंगफली - 1/4 कप, भुनी हुई
करी पत्ते - 10-12 नग
हरी मिर्च - 2, बारीक कटी हुई
भुनी हुई मूंगफली - 1/4 कप, दरदरी कुटी हुई
नमक - 3/4 छोटा चम्मच
काली मिर्च - 1/2 छोटा चम्मच, दरदरी कुटी हुई
धनिया पत्ती
नींबू - 1 नग
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika
Created On :   21 Sept 2025 6:20 PM IST