रेसिपी: घर पर बनाना है क्रिस्पी आलू बाइट्स, तो ऐसे बनाएं बिल्कुल आसान तरह से, एक बार खा लिया तो नाश्ते में इसको ही खाने का करेगा मन
- नाश्ते को दें अलग ट्विस्ट
- घर पर बनाएं क्रिस्पी पोटैटो बाइट्स
- क्रिस्पी पोटैटो बाइट्स बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बारिश का मौसम अब भी खत्म नहीं हुआ है। कई जगहों पर भारी बारिश का दौर देखने को मिल ही रहा है। ऐसे में कई बार कुछ अच्छा और स्वादिष्ट खाने का मन हो जाता है। साथ ही समझ में ही नहीं आता है कि रोज-रोज क्या बनाया जाए, तो ऐसे में परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप आराम से घर पर ही क्रिस्पी पोटैटो बाइट्स बना पाएंगे। अगर आप क्रिस्पी पोटैटो बाइट्स खाना चाहते हैं तो अब ये बहुत ही आसान है। तो चलिए पोटैटो बाइट्स बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
क्रिस्पी पोटैटो बाइट्स बनाने के लिए जरूरी सामग्री
उबले आलू - 5 (300 ग्राम)
चावल का आटा - 1/2 कप
नमक - 1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च - 1 छोटा चम्मच
जीरा - 1/2 छोटा चम्मच
धनिया पत्ती
तेल - 2 छोटे चम्मच
तेल तलने के लिये
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika
Created On :   18 Sept 2025 6:36 PM IST