रेसिपी: पितृ पक्ष में खीर के साथ-साथ आप हलुआ भी बनाना चाहते हैं, तो इस तरह से बनाएं हलुआ, खाकर पितर हो जाएंगे खुश
- पितृ पक्ष में बनाएं खास हलुआ
- हलुआ खाकर पितर हो जाएंगे खुश
- हलुआ बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल पितृ पक्ष 7 सितंबर से शुरू हो गए हैं। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, इस समय हमारे पितर पितृलोक से पृथ्वी लोक पर कई जीवों के रूप में आते हैं और अपनी पीढ़ी की तरफ से किए जाने वाले श्राद्ध से तृप्त होते हैं। साथ ही अपनी पीढ़ियों पर अपना आशीर्वाद भी बरसाते हैं। इन दिनों कई लोग कई खास चीजें बनाते हैं। लेकिन श्राद्ध में खीर का प्रसाद तो जरूर ही रहता है। इसलिए खीर को तो हटा नहीं सकते हैं लेकिन फिर भी आपका हलवा खाने का मन है तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए हलवा बनाने की बहुत ही आसान रेसिपी लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप सिर्फ और सिर्फ 5 मिनट में शानदार हलवा बनाकर तैयार कर देंगे। ये हलवा बनाने में तो आसान है लेकिन इसके स्वाद में कोई कमी नहीं आएगी। तो चलिए हलवा बनाने सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
सूजी का हलवा बनाने के लिए सामग्री
घी- आधा कटोरी
बादाम
काजू
किशमिश
सूजी- आधा कटोरी
बेसन- एक चम्मच
पानी- डेढ़ कप
केसर पानी- थोड़ा सा
चीनी- आधा कटोरी
पिस्ता
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   12 Sept 2025 5:46 PM IST