रेसिपी: सुबह-सुबह नाश्ता बनाने के लिए नहीं है ज्यादा समय? मत हों परेशान, यहां देखें बिल्कुल झटपट कुकर में बनने वाला आसान पास्ता
- कई बार समय कम होने से नहीं बना पाते हैं खाना
- ऐसे बनाएं कुकर में आसानी से झटपट पास्ता
- पास्ता बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभी बच्चों को जल्दी स्कूल जाना होता है या अगर आप देर से सोकर उठे हैं लेकिन सबके लिए नाश्ता बनाना है तो ऐसे में सभी लोग परेशान हो जाते हैं। अब लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए पास्ता बनाने की ऐसी आसान और शानदार रेसिपी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप आराम से पास्ता बना सकते हैं। आज हम आपके लिए कुकर में पास्ता बनाने की ट्रिक और रेसिपी दोनों लेकर आए हैं। तो चलिए कुकर में पास्ता बनाने की रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
कुकर में पास्ता बनाने के लिए सामग्री
1 प्याज
2 टमाटर
4 लहसुन की कलियाँ
1 छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच नमक (सब्ज़ियों के लिए)
1 छोटा चम्मच काली मिर्च
1/4 कप मक्का
1/2 शिमला मिर्च
1 गाजर
200 ग्राम पास्ता
1 छोटा चम्मच नमक (पास्ता के लिए)
1.5 कप पानी
1 पैकेट एवरेस्ट टेस्टीटो पास्ता
तेल (पकाने के लिए)
वीडियो क्रेडिट- bharatzkitchen HINDI
Created On :   31 Aug 2025 1:10 PM IST