रेसिपी: अपनी हेल्थ को लेकर हैं चिंतित, लेकिन क्रेविंग को नहीं कर पा रहे हैं कंट्रोल, तो घर पर इस हेल्दी तरह से बनाएं आटा मोमोज
- अपनी हेल्थ को लेकर लोग होते हैं बहुत ही चिंतित
- घर पर बनाएं आटा मोमो
- आटा मोमो बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल सभी अपनी हेल्थ को लेकर बहुत ही ज्यादा कॉन्शियज होने लगे हैं। खान-पान पर विशेष ध्यान देते हैं। ऐसे में क्रेविंग भी अपना असली रूप दिखाती है और कुछ अच्छा खाने का मन होता है। अगर हर रोज आपका भी मन कुछ अच्छा खाने का होता है लेकिन समझ में नहीं आता है कि क्या बनाएं। तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए आटे से बने खास मोमो की रेसिपी लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप घर पर ही बहुत ही आराम से शानदार आटा मोमो बना सकते हैं। इससे आपकी क्रेविंग तो दूर होगी ही साथ ही आपकी डाइटिंग में भी दिक्कत नहीं आएगी। इससे आप आराम से बिना किसी गिल्ट के मोमो खाकर अपनी क्रेविंग दूर कर सकते हैं। तो चलिए आटा के मोमो बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
आटे के मोमो बनाने के लिए सामग्री
2 कप आटा
1/2 छोटा चम्मच नमक
2 छोटे चम्मच तेल
1/2 पीस बारीक कटी पत्ता गोभी
1 पीस कद्दूकस किया हुआ गाजर
कटी हुई शिमला मिर्च
1 छोटा चम्मच नमक
बारीक कटी हरी मिर्च
बारीक कटा लहसुन
बारीक कटा अदरक
काली मिर्च पाउडर
ताजा हरा धनिया
हरे प्याज़ के पत्ते
वीडियो क्रेडिट- Shaluzlovebook Kitchen
Created On :   9 Sept 2025 6:35 PM IST