रेसिपी: बाजार जैसी स्वादिष्ट बालूशाही बनाना अब बेहद आसान, ये रेसिपी करें फॉलो और मिटनों में बनाएं लाजवाब मिठाई
- झटपट बनाएं बालूशाही
- बच्चों से लेकर बड़ों तक सबकी पसंद
- रेसिपी तो बेहद आसान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बालूशाही एक ऐसी मिठाई है जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई खाना पसंद करता है। बाहर से थोड़ी क्रंची और अंदर से एकदम मुलायम। एक बाइट लेते ही मूड अच्छा हो जाता है। लेकिन अक्सर हम इसे बाजार से ही खरीद के लाते हैं। आज हम आपके लिए एकदम हलवाई जैसी टेस्टी-टेस्टी बालूशाही बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसे बनाना बेहद आसान है। आप चाहें तो घर आए मेहमानों को भी इसे ट्राई करवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं बालूशाही बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
बालूशाही बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
All-purpose flour (मैदा) - 2.5 cup/350 grams
Salt (नमक) - 1 pinch
Baking powder (बेकिंग पाउडर) - 1 tsp
Ghee (घी) - 1/2 cup/100 grams
Water (पानी) - less than 1/2 cup
Oil/Ghee (तेल/घी) - for frying
Dry fruits (सूखे मेवे) - some
चाशनी के लिए सामग्री
Water (पानी) - 1 cup
Sugar (चीनी) - 2 cup/400 grams
Cardamom powder (इलायची) - 2-3
Food colour (फ़ूड कलर)
Saffron (केसर)
Measurement For Half Quantity:
All-purpose flour (मैदा) - 1+1/4 cup/175 grams
Salt (नमक) - 1/2 pinch
Baking powder (बेकिंग पाउडर) - 1/2 tsp
Ghee (घी) - 1/4 cup/50 gram
Water (पानी) - 1/4 cup
Oil/Ghee (तेल/घी) - for frying
Dry fruits (सूखे मेवे) - some
Water (पानी) - 1/2 cup
Sugar (चीनी) - 1 cup/200 gram
Cardamom powder (इलायची) - 1-2
Food colour (फूड कलर)
Saffron (केसर)
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   6 Sept 2025 12:10 PM IST