रेसिपी: अपने टीचर्स के लिए करना है कुछ खास, तो घर पर ही बनाएं ये खास पिज्जा, टीचर्स खाकर हो जाएंगे खुश, यहां देखें रेसिपी
- टीचर्स डे का खास दिन है आने वाला
- अपने टीचर्स के लिए अपने हाथों से बनाएं पिज्जा
- पिज्जा बनाने के लिए सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीचर्स डे का खास दिन आने वाला है। इस दिन सभी बच्चे अपने टीचर्स को स्पेशल फील करवाने की कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं। बच्चों को बताना होता है कि टीचर्स उनके लिए कितने ज्यादा अहम हैं। अगर आप भी अपने टीचर्स को बताना चाहते हैं कि वे कितने अहम हैं तो आप भी खास एफर्ट्स डालकर उनके खाने के लिए कुछ बना सकते हैं। आप अपने टीचर्स के लिए अपने घर पर ही मार्केट जैसा पिज्जा बना सकते हैं। अगर आपको बनाना नहीं आता है तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए पिज्जा की बहुत ही खास रेसिपी लेकर आए हैं। तो चलिए पिज्जा बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
पिज्जा बनाने के लिए सामग्री
आटे के लिए
मैदा - 2 कप
सूखा एक्टिव यीस्ट - 2 छोटे चम्मच
चीनी - 1 छोटा चम्मच
पानी
खाना पकाने का तेल
टॉपिंग के लिए
पिज्जा सॉस
जैतून
एलापीनो
हरी मिर्च
पीली मिर्च
लाल मिर्च
स्वीट कॉर्न
शिमला मिर्च
प्याज
टमाटर
पनीर
चिली फ्लेक्स
ओरेगैनो
वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen
Created On :   4 Sept 2025 6:38 PM IST