रेसिपी: बारिश में हो रही ब्रेड रोल खाने की क्रेविंग, तो इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई, घर पर ही बन जाएंगे शानदार चीज आलू ब्रेड रोल्स
- बारिश का मौसम है जारी
- ब्रेड रोल की क्रेविंग को बिल्कुल भी ना करें इग्रोन
- घर पर बनाएं चीज ब्रेड रोल्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बारिश का मौसम चल रहा है। हर जगह अच्छी हवाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में शाम और सुबह के समय अच्छा नाश्ता करने की क्रेविंग होने लगती है। अगर आपको भी क्रेविंग हो रही है लेकिन भारी बारिश की वजह से बाहर जाना पॉसिबल नहीं है तो बिल्कुल भी दुखी ना हों। आज हम आपके लिए एक बहुत ही खास तरह का नाश्ता लेकर आए हैं। इस शानदार ब्रेड रोल के नाश्ते से आपकी क्रेविंग दूर हो जाएगी। इस चीजी ब्रेड रोल्स का नाश्ता करके आपको मजा आ जाएगा। ऐसे में चलिए इस चीजी ब्रेड रोल को बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
चीज आलू ब्रेड रोल्स बनाने के लिए सामग्री
उबले आलू - 4 (250 ग्राम)
नमक - 3/4 छोटी चम्मच
चिली फ्लेक्स - 1/2 छोटी चम्मच
काली मिर्च - 1/2 छोटी चम्मच, कुटी हुई
धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
अमचूर पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
चाट मसाला - 1 छोटी चम्मच
ओरेगैनो - 1/2 छोटी चम्मच
अदरक - 1 छोटी चम्मच, बारीक कटी हुई
हरी मिर्च - 2, बारीक कटी हुई
शिमला मिर्च - 1, बारीक कटी हुई
हरा धनिया - 2-3 बड़ी चम्मच
पनीर - 1/2 कप, कद्दूकस किया हुआ
ब्रेड स्लाइस - 10
और तलने के लिए तेल
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika
Created On :   10 Sept 2025 6:21 PM IST