रेसिपी: कॉर्न चना चाट बना कर बच्चों का मन करें खुश, झटपट बन कर हो जाएगा तैयार

  • बच्चों के लिए बनाएं कुछ स्पेशल
  • मार्केट जैसा नाश्ता अब घर पर
  • कॉर्न चना चाट है परफेक्ट ऑप्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छुट्टी के दिन परिवार को कुछ स्पेशल खाने की इच्छा होती है। लेकिन अगर कुछ टेस्टी न बन तो बच्चे फौरन बाहर से खाना ऑर्डर कर लेते हैं। बाहर के खाने को लेकर एक डाउट हमेशा मन में रहता है कि जो हम मंगवा रहे हैं उसे बनाने में कितनी सफाई रखी जाती होगी? इसलिए क्यों न छुट्टी वाले दिन आप घर पर कुछ ऐसा बनाएं जिससे बच्चे बाहर का खाना खाना ही भूल गाएं? आज हम आपके लिए एक बेहद डिफ्रेंट रेसिपी लेकर आए हैं। इसका नाम है कॉर्न चना चाट। ये बेहद चटपटा स्नैक है। चलिए जानते हैं इसे बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती होगी?

सामग्री

आटे के लिए

मैदा - 1

सूजी/रवा - 4 बड़े चम्मच

नमक - 1/2 छोटा चम्मच

अजवाइन - 1 छोटा चम्मच

तेल - 2 बड़े चम्मच

आवश्यकतानुसार पानी

उबले हुए चने - 1 कप

उबले हुए आलू - 3

बिना बीज वाला टमाटर - 1

खीरा - 1

कटा हुआ प्याज - 2

कुछ हरा धनिया

नमक - 1 छोटा चम्मच

जीरा पाउडर - 1 छोटा चम्मच

नींबू का रस - 1 बड़ा चम्मच

मीठा दही - 1/2 कप

खट्टी मीठी चटनी - 4 बड़े चम्मच

हरी चटनी - 2 बड़े चम्मच

यह भी पढ़े -सुबह-सुबह नाश्ता बनाने के लिए नहीं है ज्यादा समय? मत हों परेशान, यहां देखें बिल्कुल झटपट कुकर में बनने वाला आसान पास्ता

वीडियो क्रेडिट- YamYam Foods5

Created On :   9 Sept 2025 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story