रेसिपी: श्राद्ध की थाली में खीर होती है बहुत ही आवश्यक, इस तरह से बनाएं खीर, पितर हो जाएंगे प्रसन्न
- पितृ पक्ष के दिन हैं शुरू होने वाले
- पितरों के लिए बनाएं खीर
- खीर बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल पितृ पक्ष 7 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, इस समय हमारे पितर पितृलोक से पृथ्वी लोक पर कई जीवों के रूप में आते हैं और अपनी पीढ़ी की तरफ से किए जाने वाले श्राद्ध से तृप्त होते हैं। साथ ही उन पर अपना आशीर्वाद भी बरसाते हैं। इन दिनों कई लोग कई खास चीजें बनाते हैं। लेकिन श्राद्ध में खीर का प्रसाद तो जरूर ही रहता है। इसलिए सभी अपने पितरों के लिए खीर जरूर बनाते हैं। अगर आप भी खीर बनाना चाहते हैं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए खीर की बहुत ही खास रेसिपी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप घर पर ही शानदार खीर बना लेंगे। तो चलिए खीर बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
खीर बनाने के लिए सामग्री
चावल - 2 बड़े चम्मच (30 ग्राम)
दूध - 1/2 लीटर, फुल क्रीम
छोटी इलायची - 4 नग
बादाम - 1 बड़ा चम्मच
काजू - 1 बड़ा चम्मच
नारियल - 1 बड़ा चम्मच, कटा हुआ
चिरौंजी - 1 छोटा चम्मच
किशमिश - 1 बड़ा चम्मच
मसाले - 3 छोटे चम्मच
चीनी - 1/4 कप (50 ग्राम)
केसर के धागे
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika
Created On :   6 Sept 2025 5:11 PM IST