रेसिपी: टीचर्स डे पर अपने टीचर्स के लिए बनाना है मैक्रोनी, तो यहां देखें खास तरह की रेसिपी, टीचर्स खाकर हो जाएंगे खुश
- टीचर्स डे का खास दिन है आने वाला
- टीचर्स डे पर अपने शिक्षकों के लिए बनाएं पास्ता
- पास्ता बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीचर्स डे का दिन सभी बच्चों और टीचर्स के लिए खास होता है। अगर इस टीचर्स डे पर आप कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो कुछ टेस्टी बनाना एक अच्छा ऑप्शन है। कुछ ऐसा जो टीचर्स को पसंद भी आए और जल्दी भी बन जाए। तो आज हम आपके लिए एकदम सॉसी और टेस्टी पास्ता की रेसिपी लेकर आए हैं। इस पास्ता को खाते ही आपके टीचर्स का मन खुश हो जाएगा। साथ ही टीचर्स आपको भी बहुत ही प्यार से थैंक्यू भी बोलेंगे। इसको बनाने में भी बिल्कुल मेहनत नहीं लगती है। तो चलिए पास्ता बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
मैक्रोनी पास्ता बनाने के लिए सामग्री
उबालने के लिए
2 कप मैक्रोनी
1 लीटर पानी
1 बड़ा चम्मच नमक
1 छोटा चम्मच तेल
सॉस के लिए
2 बड़े चम्मच तेल
2 बड़े चम्मच मक्खन
2 प्याज
5-6 लहसुन की कलियां
1 इंच अदरक
5-6 टमाटर
1 छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच नमक
1/2 शिमला मिर्च
1 गाजर
2 बड़े चम्मच फ्रोजन कॉर्न
2 बड़े चम्मच चिली सॉस
2 बड़े चम्मच टमाटर सॉस
1 बड़ा चम्मच शेजवान सॉस
1 छोटा चम्मच ऑरेगैनो मसाला
1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला
1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
वीडियो क्रेडिट- bharatzkitchen HINDI
Created On :   3 Sept 2025 6:49 PM IST