रेसिपी: अब Tacos बनाना चुटकियों का काम, बच्चे भी खुश और बनाने में भी बेहद आसान

  • झटपट बनाएं स्वादिष्ट डिश
  • टैको खा कर बच्चों का दिल हो जाएगा खुश
  • रेसिपी बेहद सिंपल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक ऐसी डिश जिसे बनाना बेहद आसान हो और बच्चों को भी लाजवाब लगे। ये सवाल हर दिन सताता है। लेकिन अब और नहीं क्योंकि हम आपके लिए टैको की लाजवाब रेसिपी लेकर आए हैं। भारत के लोगों में एक बात बहुत खास होती है। वो ये कि हम हर चीज को देसी तरीके से बना कर स्वाद दुगना कर देते हैं। तो चलिए आज जानते हैं टैको को देसी तरीके से कैसे बनाया जाता है और इसके लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

टैको बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

गेहूं का आटा - 2 कप

नमक - स्वादानुसार

तेल - 1 बड़ा चम्मच

पानी - आवश्यकतानुसार

हल्दी पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच

फिलिंग के लिए जरूरी सामग्री

तेल - 1 बड़ा चम्मच

हरी मिर्च - स्वादानुसार

प्याज - 1

शिमला मिर्च - 1

मक्का - थोड़ा सा

आलू - 2, उबले हुए

मिर्च के फ्लेक्स - 1 बड़ा चम्मच

धनिया पत्ती - धनिया पट्टी

नमक - स्वादानुसार

कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच/चम्मच

नींबू का रस - 1 छोटा चम्मच/चम्मच

टमाटर केचप (टमाटर सॉस)

पनीर / कोई भी चीज

सेव/नमकीन

वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen

Created On :   5 Sept 2025 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story