Radha Ashtami 2025: राधा रानी के प्राकट्योत्सव पर बनाएं स्वादिष्ट मालपुए, इतने मीठे-मीठे कि खाते ही दिल हो जाएगा खुश
- कल धूमधाम से मनाई जाएगी राधा अष्टमी
- लोगों के घरों में तैयारियां लगभग हुईं पूरी
- राधा रानी के लिए बनाएं टेस्टी मिठाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कल राधा अष्टमी का त्योहार बेहद धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। अगर आप राधा रानी को खुश करना चाहते हैं तो उसके लिए स्वादिष्ट मिठाई बनाना ना भूलें। आज हम आपके लिए बेहद टेस्टी मालपुआ बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसे बनाना काफी आसान है। आपको इसके लिए ज्यादा सामग्री की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। श्री राधा के साथ परिवार का दिल भी खुश हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं मीठे-मीठे मालपुए बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
मालपुआ बनाने के लिए सामग्री
Water (पानी) - 1-2 Tsp
Milk (दूध) - 1 Litre
Sugar (चीनी) - 3/4 Cup
Water (पानी) - 3/4 Cup
Saffron (केसर) - 10-12
Wheat Flour (गेहूं का आटा) - 1/2 Cup
Semolina (सूजी) 1 Tbsp
Cardamom (इलायची) - 2-3 Pcs
Milk (दूध) - 1/4 Cup+ 2 Tsp
Ghee (घी) - For Frying
Almond (बादाम)
Pistachio (पिस्ता)
Rose Petals (गुलाब की पंखुड़ियां)
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   30 Aug 2025 3:49 PM IST