रेसिपी: झटपट बनाएं बाजार जैसे क्रीमी और टेस्टी सैंडविच, टीचर्स डे के लिए परफेक्ट रेसिपी
- टीचर्स के लिए बनाएं स्वादिष्ट डिश
- चीजी सैंडविच झटपट बन कर हो जाएगा तैयार
- स्वाद में नंबर वन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर इस टीचर्स डे पर आप कुछ स्पेश करना चाहते हैं तो कुछ टेस्टी बनाना एक अच्छा ऑप्शन है। कुछ ऐसा जो टीचर्स को पसंद भी आए और जल्दी भी बन जाए। आज हम आपके लिए बाजार जैसे चटपटे सैंडविच बनाने की शानदार रेसिपी लेकर आए हैं। क्रीमी इतने हैं कि मुंह में रखते ही खुल जाएंगे। सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसे बनाने में आपको ज्यादा सामग्री की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं टेस्टी सैंडविच बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
चीज सैंडविच बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
ब्रेड स्लाइस - 6
प्याज - 1/4 कप
गाजर - 1/4 कप
शिमला मिर्च - 1/4 कप
हरी मिर्च - 1
मेयोनेज़ - 3 बड़े चम्मच
टमाटर केचप - 4 बड़े चम्मच
चिली फ्लेक्स - 1 छोटा चम्मच
ओरेगैनो - 1/2 छोटा चम्मच
काली मिर्च पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच
चाट मसाला पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
स्वादानुसार नमक
मक्खन - 3 बड़े चम्मच
खीरा
टमाटर
प्याज
वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen
Created On :   2 Sept 2025 3:54 PM IST