रेसिपी: मोदक बना कर हो गए हैं बोर तो गणपति बप्पा को लगाएं बेसन के लड्डुओं का भोग, रेसिपी बेहस आसान

  • गणपति बप्पा को खिलाएं स्वादिष्ट लड्डू
  • बेसन के बने लड्डुओं की बात ही है कुछ और
  • देखें सबसे सिंपल रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणपति बप्पा को हर दिन मोदक खिला-खिला कर बोर हो गए हैं तो क्यों ना इस बार बेसन के लड्डू बनाया जाए? आज हम आपके लिए बेहद स्वादिष्ट और आसान रेसिपी लेकर आए हैं जिसके लिए ज्यादा सामग्री की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। स्वाद ऐसा कि हलवाई को भी आप पीछे छोड़ देंगे। तो चलिए जानते हैं सॉफ्ट-सॉफ्ट बेसन के लड्डू बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

बेसन के लड्डू बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरी पड़ती है?

चने का आटा - 2 कप (250 ग्राम)

चीनी - 1 कप (250 ग्राम)

घी - 1 कप (250 ग्राम)

खरबूजे के बीज - ¼ कप

हरी इलायची पाउडर - 1 छोटा चम्मच

जायफल - 1

वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika

Created On :   3 Sept 2025 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story