रेसिपी: नाश्ते में कुछ अलग और स्वादिष्ट खाने का है मन, तो आलू मलाई टिक्की की इस शानदार रेसिपी को जरूर बनाएं, यहां देखें वीडियो
- घर पर बनाएं शानदार नाश्ता
- आलू मलाई टिक्की खाकर बाहर की टिक्की भूल जाएंगे लोग
- आलू मलाई टिक्की बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घर पर कई बार ऐसा होता है कि आप एक तरह का ही नाश्ता खाते हुए बोर हो जाते हैं और समझ में नहीं आता है कि क्या बनाएं। ये बात सही भी है कि रोज क्या बनाएं ये सवाल बहुत ही मुश्किल होता है। लेकिन अब नहीं, आज हम आपके लिए आलू मलाई टिक्की की ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप घर पर ही ऐसा मजेदार नाश्ता तैयार कर देंगे कि खाकर मजा आ जाएगा। तो चलिए आलू मलाई टिक्की की बहुत ही शानदार और आसान रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
आलू मलाई टिक्की बनाने के लिए जरूरी सामग्री
आलू – 6 (400 ग्राम) (उबले हुए)
मैदा – 2-3 बड़े चम्मच
मेयोनेज़ – ½ कप
हरा धनिया – 2-3 बड़े चम्मच (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी हुई)
लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच
अदरक का पेस्ट – ½ छोटा चम्मच
धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
अमचूर पाउडर – ½ छोटा चम्मच
नमक – 1 छोटा चम्मच या स्वादानुसार
ब्रेड क्रम्ब्स – 2
तेल – तलने के लिए
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika
Created On :   17 Sept 2025 5:45 PM IST