रेसिपी: कुछ हटकर और टेस्टी खाने का है मन, तो बेबी कॉर्न की इस शानदार रेसिपी का जरूर लें मजा, यहां देखें वीडियो

  • घर पर बनाएं बेबी कॉर्न मसाला करी
  • खाकर सभी लोग हो जाएंगे खुश
  • बेबी कॉर्न मसाला करी बनाने की सामग्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर हम एक जैसा खाना खाकर बोर होने लगते हैं। ऐसे में कुछ अच्छा और शानदार खाने का मन करता है लेकिन समझ नहीं आता है कि क्या बनाएं। तो ऐसे में आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए बेबी कॉर्न मसाला करी की आसान और शानदार रेसिपी लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप आराम से ही घर पर मसाला करी बना सकते हैं। तो चलिए बेबी कॉर्न मसाला करी बनाने के लिए सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।

बेबी कॉर्न मसाला करी बनाने के लिए जरूरी सामग्री

बेबी कॉर्न - 200 ग्राम

टमाटर - 2 (125 ग्राम)

हरी मिर्च - 1

अदरक - ½ इंच

काजू - 10-12

इलायची - 1

लौंग - 3

काली मिर्च - 6-7

तेल - 4 बड़े चम्मच

जीरा - ½ छोटा चम्मच

तेज पत्ता - 1

हींग - 1 चुटकी

हल्दी पाउडर - ½ छोटा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर - ½ छोटा चम्मच

धनिया पाउडर - 1 छोटा चम्मच

सूखी मेथी - 1 बड़ा चम्मच

नमक - ¾ छोटा चम्मच

क्रीम - 2 बड़े चम्मच

धनिया - 2 बड़े चम्मच

वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika

Created On :   15 Sept 2025 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story