रेसिपी: घर पर बनाएं हेल्दी स्प्रिंग रोल, बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको आएगा पसंद

  • परिवार के लिए बनाएं कुछ हेल्दी और टेस्टी
  • एक बार ट्राई करें गेहूं के आटे स्प्रिंग रोल
  • स्वाद में नंबर वन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि स्प्रिंग रोल की शीट कैसे बनाई जाती है? अगर हां तो हम आपके लिए शानदार विधि लेकर आए हैं। आज की रेसिपी की घास बात ये है कि शीट बनाने के लिए हम गेहूं के आटे का इस्तेमाल करेंगे। कम तेल वाले स्प्रिंग रोल बाजार के मुकाबले काफी हेल्दी हैं। बच्चे तो बच्चे, बड़े भी इसे खा कर बेहद खुश होंगे। तो चलिए जानते हैं एकदम चटपटे स्प्रिंग रोल बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत तड़ती है?

घोल/पेस्ट के लिए सामग्री

मैदा

नमक

काली मिर्च पाउडर

पानी

फिलिंग के लिए सामग्री

तेल

अदरक

लहसुन

हरी मिर्च

प्याज

शिमला मिर्च

हरा प्याज

गाजर

पत्तागोभी

नमक

काली मिर्च पाउडर

सोया सॉस - 1 छोटा चम्मच

सिरका - 1/2 छोटा चम्मच

मकई का आटा - 1 छोटा चम्मच

तेल

स्प्रिंग रोल शीट के लिए आवश्यक सामग्री

गेहूं का आटा - 1 कप

मैदा - 1 कप

नमक - 1 छोटा चम्मच

तेल - 2 छोटे चम्मच

पानी

वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen

Created On :   10 Sept 2025 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story