रेसिपी: माता चंद्रघंटा को करना है खुश, तो उनके लिए बनाएं केसर वाली खास साबूदाना की खीर, पीले रंग का प्रसाद पाकर हो जाएंगी खुश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्र का खास त्योहार शुरू हो गया है। हर इस खास त्योहार में हर दिन मां के अलग-अलग स्वरुपों को समर्पित होता है। अगर आप नवरात्र के तीसरे दिन माता रानी को कुछ खास प्रसाद चढ़ाना चाहते हैं तो आप घर पर ही साबूदाना की केसर खीर बना सकते हैं। माता चंद्रघंटा को पीला रंग बहुत ही प्रिय है इसलिए ही अगर आप उनको खुश करना चाहते हैं तो आप पीले रंग की साबूदाने की केसर खीर बना सकते हैं। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि कैसे बनाना है तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। तो चलिए साबूदाने की खीर बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
साबूदाना की केसर खीर बनाने के लिए सामग्री
भीगे हुए साबूदाना - 1/2 कप (100 ग्राम)
फुल क्रीम दूध - 1 लीटर
चीनी - 1/3 कप (75 ग्राम)
काजू - 10 से 12
बादाम - 10 से 12
किशमिश - 2 बड़े चम्मच
केसर के रेशे - 15 से 20
हरी इलायची - 5 से 6
पिस्ता - 15 से 20
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika
Created On :   23 Sept 2025 6:59 PM IST