रेसिपी: इस आसान रेसिपी से बनाएं वेज ब्रेड आमलेट, हर कोई करेगी तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में अंडे सबसे ज्यादा खाए जाते हैं, खासकर नाश्ते में। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप प्रोटीन का रिच सोर्स माने जाने वाले अंडे का ऑमलेट बनाकर खाते हैं, तो इससे आपको लंबे समय तक फिलिंग अहसास होता है और एनर्जी भी मिलती है। रोज-रोज एक ही तरह का आमलेट खाकर हम बोर हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ऑमलेट में डिफरेंट फ्लेवर ट्राई करें, ताकि आपको हर दिन एक न्यू टेस्ट मिल सके। तो चलिए आज हम आपको वेज आमलेट बनाने की आसान रेसिपी

सामग्री:

आवश्यकतानुसार ब्राउन ब्रेड स्लाइस

आवश्यकतानुसार केचप

बेसन 1 कप

अलसी 2 बड़े चम्मच (कुचली हुई)

नमक स्वाद अनुसार

काली मिर्च पाउडर एक चुटकी

लाल मिर्च पाउडर 1 बड़ा चम्मच

धनिया पाउडर 1 बड़ा चम्मच

हल्दी पाउडर ½ छोटा चम्मच

प्याज ½ कप (बारीक कटा हुआ)

टमाटर ½ कप (बारीक कटे हुए)

हरी मिर्च 1-2 नग.

ताजा हरा धनिया 2 बड़े चम्मच

आवश्यकतानुसार पानी

तेल 1 चम्मच

वीडियो क्रेडिट- Your Food Lab

Created On :   21 Nov 2023 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story