रेसिपी: मदर्स डे पर मां को देना चाहते हैं सरप्राइज, तो बनाएं कुछ डिफरेंट, ये मिठाई शायद ही कभी खाई होगी
- मां के लिए बनाएं कुछ टेस्टी
- मदर्स डे पर दें सरप्राइज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मां के हाथ का खाना तो हम सबको बहुत पसंद होता ही है। मगर क्यों ना इस मदर्स डे अपनी मां के लिए भी कुछ स्पेशल किया जाए। मां तो हमारे लिए कुछ ना कुछ टेस्टी बनती ही रहती है। इस बार हमारी बारी है कि स्वाद और प्यार का तड़का लगाकर अपनी मां के लिए कुछ अच्छा सा बनाने की। अब मौका सेलिब्रेशन का है तो क्यों ने कुछ मीठा ही बनाया जाए? आज हम आपके साथ मैंगो रसमलाई की रेसिपी शेयर करेंगे। ये बेहद डिफरेंट है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
मैंगो रसमलाई बनाने के लिए सामग्री
दूध - 2 कप (500 मिली)
चीनी पाउडर - 5 बड़े चम्मच
दूध पाउडर - 5 बड़े चम्मच
केसर वाला दूध
दूध की मलाई - 4 बड़े चम्मच
सूखा नारियल - 2 बड़े चम्मच
इलायची पाउडर
केसर के रेशे
चीनी पाउडर
आम के टुकड़े
क्रेडिट- CookwithParul
Created On :   5 May 2025 11:56 PM IST