यहां देखिए, ब्रेकफास्ट की रेसिपी, सुबह बनाएं, ओट्स का हेल्दी और टेस्टी नाश्ता

Recipe यहां देखिए, ब्रेकफास्ट की रेसिपी, सुबह बनाएं, ओट्स का हेल्दी और टेस्टी नाश्ता

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। हम में से कई लोग नाश्ते में कुछ टेस्टी और हेल्दी खाना चाहते है। लेकिन, तय नहीं कर पाते कि, ऐसा क्या खाया जाए, जो उनकी सेहत के लिए भी अच्छा रहें। तो चलिए, आज हम आपकी ये परेशानी भी दूर कर देते है। हम आपको ओट्स से बने दो हेल्दी और टेस्टी नाश्ते के बारे में बताएगें, जिसे बनाना बहुत ही आसान है और इसे खाकर आप अपनी सेहत को भी अच्छा रख सकते है। इसके साथ ये नाश्ता आपको वजन कम करने में भी मदद करेगा। तो इस हेल्दी और टेस्टी ओट्स की रेसिपी को जानने के लिए देखिए, kabita"s kitchen का ये वीडियो।

वीडियो - kabita"s kitchen
आवशक सामग्री

ओट्स वेज आमलेट-

  • ओट्स 1/2 कप
  • बेसन 1/4 कप
  • हरी मिर्च 
  • प्याज
  • गाजर
  • टमाटर
  • गवार फली
  • धनीया पत्ती 
  • हल्दी पाउडर-1/4 चम्मच
  • लाल मिर्च-1/4 चम्मच
  • नमक स्वाद अनुसार
  • पानी
  • तेल-2 चम्मच


आवश्क सामग्री

ओट्स एग आमलेट-

  • ओट्स- 1/2 कप
  • हरी मिर्च
  • प्याज
  • गाजर
  • टमाटर
  • गवार फली
  • धनीया पत्ती
  • अंडे-2
  • नमक स्वाद अनुसार 
  • पानी
  • तेल-2 चम्मच

  •  

Created On :   28 Aug 2021 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story