रेसिपी: सावन के सोमवार को रखा है व्रत, तो खाएं साबूदाना की खीर, खाकर मन हो जाएगा खुश, मिंटों में बनकर हो जाएगी तैयार, यहां देखें रेसिपी
- सावन का महीना हो गया है शुरू
- अधिकांश लोग रखते हैं सावन में व्रत
- साबूदाना की खीर बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में 11 जुलाई से सावन का आगाज हो गया है। साथ ही कल (14 जुलाई) को पहला सावन का सोमवार है। इस दिन अधिकांश लोग व्रत रखते हैं और शिव जी की पूजा अर्चना करते हैं। इस दिन सभी लोग भगवान शिव का ध्यान करते हैं और अपने लिए कुछ व्रत में खाने वाला है बनाते हैं। अगर आप भी व्रत में कुछ अच्छा खाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए साबूदाना की खीर की रेसिपी लेकर आए हैं। ये रेसिपी इतनी ज्यादा आसान और स्वाद में इतनी ज्यादा स्वादिष्ट है कि बिना खाए आप रह ही नहीं पाएंगे। तो चलिए साबूदाना की खीर बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
साबूदाना की खिचड़ी बनाने के लिए सामग्री
साबूदाना - 1 कटोरी/150 ग्राम
पानी - आवश्यकतानुसार
दूध - 1 लीटर
घी - चमकाने के लिए या 1 बड़ा चम्मच
चीनी - स्वादानुसार / 1 छोटी कटोरी
केसर - 2-4 पत्ते
घी - थोड़ी मात्रा
सूखे मेवे - स्वादानुसार
इलायची पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   13 July 2025 6:39 PM IST