रेसिपी: मदर्स डे पर मम्मी को करना है खुश, तो घर पर ही बनाएं बिल्कुल आराम से शाही टुकड़ा
- 11 मई को है मदर्स डे
- घर पर मम्मी के लिए बनाएं शाही टुकड़ा
- शाही टुकड़ा बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल 11 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। हमारी मम्मियां हमारे लिए क्या कुछ नहीं बनाती हैं और क्या कुछ नहीं करती हैं। तो इस साल मदर्स डे पर आप भी अपनी मां के लिए कुछ करना चाहते हैं और उनको स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो घर पर ही बनाएं शाही टुकड़ा। लेकिन आपने इससे पहले कभी नहीं बनाया है तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए शाही टुकड़े की बिल्कुल ही आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप बहुत ही स्वादिष्ट शाही टुकड़ा बनाकर अपनी मम्मी को खिलाकर स्पेशल फील करवा पाएंगे। तो चलिए इसको बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
शाही टुकड़ा बनाने के लिए सामग्री
1/2 कप - चीनी
स्वाद के लिए 2 इलायची
गुलाब जल/ केवड़ा जल की कुछ बूंदें
केसर रंग
तेल
2 कप - दूध
इलायची पाउडर
1/4 कप - चीनी
1/4 कप - दूध पाउडर
1 बड़ा चम्मच - मकई का आटा
1 बड़ा चम्मच घी
वीडियो क्रेडिट- Kanak's Kitchen Hindi
Created On :   2 May 2025 6:43 PM IST