IPL 2025: MI के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में DC को लगा तगड़ा झटका, नहीं खेल रहे टीम के दो दिग्गज

MI के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में DC को लगा तगड़ा झटका, नहीं खेल रहे टीम के दो दिग्गज
  • IPL 2025 63वें मैच में आमने-सामने हैं MI और DC
  • घुटनों में चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं राहुल
  • बीमारी के कारण नहीं खेल रहे अक्षर, डुप्लेसिस संभाल रहे कप्तानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं। वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा यह मैच कैपिटल्स के लिए करो या मरो वाला है क्योंकि हारने पर वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। बता दें, मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली की टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले। दरअसल, टॉस के बाद जब प्लेइंग इलेवन सामने आई तब टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं थे। इनमें सबसे पहला नाम तो टीम के कप्तान अक्षर पटेल का था। वहीं, दूसरा नाम दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का था। जिसके बाद से लोग ये जानने के लिए काफी उत्सुक हो रहे हैं कि आखिर ये दो खिलाड़ी इतने महत्वपूर्ण मैच में प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं है।

बीमारी के चलते बाहर हैं कप्तान अक्षर पटेल

जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान अक्षर पटेल किसी बीमारी की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। इस बात का खुलासा अक्षर की जगह टीम की अगुवाई कर रहे फाफ डु प्लेसिस ने की। बता दें, दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में अक्षर की जगह माधव तिवारी की एंट्री हुई है। टीम के लिए ये मैच प्लेऑफ के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अक्षर कप्तान होने के साथ ही एक अच्छे ऑलराउंडर भी हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में उनकी अनउपलब्धि टीम के लिए घातक साबित हो सकता है।

चोटिल हैं राहुल

जबकि, केएल राहुल इस मैच में चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। याद हो कि वानखेड़े स्टेडियम पर आज यानी बुधवार को खेले जा रहे इस मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंद पर चोटिल हो गए थे। घुटनों पर चोट लगने के बाद राहुल ने तुरंत मैदान छोड़ दिया था। जिसके बाद फिजियो ने उनका इलाज किया। लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें इस मैच के प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। हालांकि, वह इंम्पैक्ट सबस्टीट्यूट में शामिल हैं और बल्लेबाजी के दौरान वह मैदान में वापसी कर सकते हैं।

Created On :   21 May 2025 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story