IPL 2025: छक्का जड़ने के लिए अभिषेक को देना होगा जुर्माना! जानें आखिर क्या है इसके पीछे की वजह?

- IPL 2025 के 65वें मैच में आमने-सामने हैं SRH- RCB
- ईकाना स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने RCB को दिया 232 रनों का टारगेट
- छक्का जड़ने के लिए अभिषेक को देना होगा जुर्माना!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है और चार टीमें पहले ही आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। हालांकि, प्लेऑफ के क्वालीफिकेशन के बावजूद टॉप-2 में जगह बनाने की रेस अब भी जारी है। इसी के लिए शुक्रवार को लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरी है।
शुक्रवार को खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इस दौरान टीम के सलमी बल्लेबाज अभिषेश शर्मा और ट्रेविस हेड ने सनराइजर्स को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के बॉलिंग अटैक को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था। लेकिन इस दौरान एक पल ऐसा भी आया जब अभिषेक ने एक ऐसा छक्का मारा जिससे बाउंड्री लाइन के पास खड़ी कार का शीशा टूट गया। जानकारी के लिए बता दें, आमतौर पर ये कार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को पुरस्कार के तौर पर दिया जाता है।
अब सनराइजर्स हैदराबाद के युवा सलामी बल्लेबाज को अपनी इस गलती के लिए भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। लेकिन इस बीच लोगों के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर एक छक्का जमाने के लिए बल्लेबाज को जुर्माना क्यों भरना पड़ेगा? बता दें, इसका कारण वाकई हैरान करने वाला है। दरअसल, टाटा मोटर्स आईपीएल का आधिकारिक प्रायोजक है। उन्होंने आईपीएल 2025 की शुरुआत के पहले ही घोषणा की थी कि जो भी खिलाड़ी कार का शीशा तोड़ेगा, उसे ग्रामीण क्रिकेट विकास के लिए 5 लाख रुपये की क्रिकेट किट दान करनी होगी।
भले ही अभिषेक के लिए ये एक जुर्माना हो लेकिन टाटा की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने और इसे विकसित करने में काफी मददगार साबित होगा। बताते चलें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी खिलाड़ी को ऐसा करने के लिए फाइन भरना पड़ा हो। बीते दिनों लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में एलएसजी के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भी ये गलती कर दी थी जिसकी वजह से उन्हें भी फाइन भरनी पड़ी थी।
Created On :   23 May 2025 10:19 PM IST