मेजर लीग सॉकर में 18 खिलाड़ी और 6 स्पोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) ने कहा है कि उसकी लीग के 18 खिलाड़ी और छह स्पोर्ट स्टाफ कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। एमएलएस ने एक बयान में कहा, लीग के 18 खिलाड़ी और छह स्पोर्ट स्टाफ टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले आरलैंडो रवाना से पहले उनके टेस्ट हुए थे। जून की शुरूआत के बाद अब तक कुल 668 खिलाड़ियों की टेस्ट की जा चुकी है।
प्रतियोगिता आठ जुलाई से शुरू होने जा रही है जबकि टीमों ने चार जून से ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। लीग की सभी 26 टीमों में से 25 टीमों ने पहले ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। एमएलएस ने कहा है कि आरलैंडो रवाना से पहले सभी खिलाड़ियों, कोच, रेफरी और क्लब के स्टाफ को 24 घंटे के अंदर दो बार टेस्ट करना जरूरी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग 12 मार्च से ही स्थगित है और अब फ्लोरिडा के डिज्नी वल्र्ड रिसोर्ट स्थित ईएसपीएन वाइड वल्र्ड ऑफ स्पोर्ट्स में इसकी वापसी होने जा रही है।
Created On :   29 Jun 2020 2:30 PM IST