बुल्गारिया में नस्लीय टिप्पणी के कारण 4 प्रशंसक गिरफ्तार

4 fans arrested in Bulgaria due to racist remarks
बुल्गारिया में नस्लीय टिप्पणी के कारण 4 प्रशंसक गिरफ्तार
बुल्गारिया में नस्लीय टिप्पणी के कारण 4 प्रशंसक गिरफ्तार

सोफिया, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लैंड और बुल्गारिया की फुटबाल टीमों के बीच खेले गए मैच में नस्लीय टिप्पणी करने वाले चार प्रशंसकों को बुल्गारिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देश के अंतरिम मंत्रालय ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

अपने बयान में मंत्रालय ने कहा है कि आने वाले दिनों में इस संबंध में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

दोनों टीमों के बीच सोमवार को हुए मैच में इंग्लैंड ने 6-0 से जीत हासिल की थी लेकिन उसके खिलाड़ियों को पहले हाफ में बुल्गारिया के प्रशंसकों द्वारा नस्लीय टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा था और मैच को दो बार रोकना पड़ा था। कई दर्शकों ने मैच के दौरान नाजियों की तरह से सैल्यूट भी किया था।

बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन रादेव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह बेहद निराशाजनक स्थिति है। उन्होंने इस बात को याद दिलाया कि इस देश ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान 50,000 यहूदी नागरिकों को बचाया था।

Created On :   16 Oct 2019 9:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story